कोटपुतली -: मंगलवार को शहर के संगरेड़ा स्टेंड पर एक बाइक और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जिसकी सूचना मृतकों के परिजनों की दी गई। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
जानकारी अनुसार, दिन में करीब 12.45 बजे बाइक सवार महिला और पुरुष संगरेड़ा स्टेंड के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान दिल्ली से जयपुर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हे टक्कर मार दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतक सुशील कुमार कारीगर था, वहीं सोमोती देवी मजदूरी करती थी। दोनों साथ ही काम करते थे और खाना खाने के लिए जा रहे थे।