टोंक(महेश शर्मा). जिले के मालपुरा-जयपुर सड़क मार्ग पर एक रोडवेज बस और ऑल्टो कार में आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों न्यायाधीश मालपुरा न्यायालय में पदस्थ बताए जा रहे हैं। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया गया।
हादसा मालपुरा-जयपुर सड़क मार्ग पर डिग्गी मोड़ पर हुआ। तीनों घायल एडीजे विनोद कुमार गिरी, एसीजेएम प्रशांत चौधरी और मुंसिफ मजिस्ट्रेट सुनीता चिंघोलिया घायल हो गईं। तीनों को मालपुरा अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, एंबुलेंस के देर से आने के कारण नाराज अधिवक्ता अस्पताल के बाहर ही धरने पर बैठ गए।