राजस्थान / पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर बांसखोह क्षेत्र के ग्रामीण सड़क पर, जयपुर कूच किया

बस्सी (जयपुर)। पंचायतों के सीमा निर्धारण और पुनर्गठन ने ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उठापटक कर दी है। सोमवार को बस्सी उपखंड के ग्राम पंचायत बांसखोह क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसे पंचायत समिति बनाए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद कर दिए। उसके बाद ये लोग वाहनों से रैली के रूप में जयपुर के लिए रवाना हुए। रास्ते में पुलिस द्वारा इन्हें राजधोक टोल प्लाजा, कानोता पुलिया और खो नागोरियान में रोका गया।


खो नागोरियान में बार-बार पुलिस द्वारा परेशान किए जाने से गुस्साए लोग सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। यहां बस्सी एसीपी मनस्वी चौधरी द्वारा समझाइश के बाद ये लोग यहां से पैदल ही जयपुर के लिए रवाना हुए। ये लोग मुख्यमंत्री के जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें अपनी मांग से रूबरू करवाना चाहते है। प्रदर्शनकारियों में प्रभावित क्षेत्रों के सरपंच एवम अन्य जनप्रतिनिधियो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल है।