चौहटन (बाड़मेर). जिस पिता ने बेटे को पाला और बड़ा किया ताकि बुढ़ापे का सहारा बने, वही बेटा पिता की जान का दुश्मन बन गया। बाड़मेर के चौहटन स्थित डूंगरपुर (दूधवा) गांव में एक शराबी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर इसलिए मार डाला क्योंकि पिता ने जमीन बेचकर उसकी शादी कराने की बात नहीं मानी। पुलिस ने अारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, डूंगरपुर (दूधवा) निवासी मंगलाराम (65) के तीन बेटे हैं। दो की शादी हो चुकी है और दोनों ही अलग रहते हैं। वे छोटे पुत्र आसूराम के साथ रहते थे। उनकी करीब 300 बीघा जमीन है। पिछले 3 साल से आसूराम पिता से उसके हिस्से की जमीन बेचकर शादी कराने की बात पर गालीगलौच व मारपीट करता था।
आसू शराबी है और कुछ कमाता भी नहीं है। इसलिए पिता शादी कराने को तैयार नहीं होते। रविवार रात को आसूराम नशे में घर आया और पिता से उसके हिस्से की जमीन बेचकर शादी कराने की जिद करने लगा। पिता ने मना किया तो उसने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मां बचाव करने पहुंची तो उनसे भी मारपीट की। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी घर से 200 मीटर दूर छिप गया। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।